वन-डे क्रिकेट को धोनी जल्द ही कह सकते हैं अलविदा, कोच शास्त्री का बड़ा खुलासा…

Update: 2020-01-10 16:30 GMT

नईदिल्ली 10 जनवरी 2019। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब जल्द ही वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

शास्त्री ने सीएनएन न्यूज18 से बातचीत के दौरान ऐसा कहा। उन्होंने इंटरव्यू में ऐसे संकेत दिए कि धोनी वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मुझे लगता है कि उनकी उम्र में बस वो टी-20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वो खुद को कभी टीम पर थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वो खेलना जारी नहीं रख सकते तो टेस्ट क्रिकेट की तरह की कह देंगे कि मैं काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। धोनी अगर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वो इस प्रारूप में खेलना जारी रख सकते हैं।’

 

Tags:    

Similar News