पेंशन बहाली के प्रदर्शन को मिला रहा है व्यापक समर्थन… .अब कृषि उपज मंडी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया 13 मार्च के प्रदर्शन का समर्धन…. प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 13 मार्च को रायपुर में

Update: 2021-03-07 01:04 GMT

रायपुर 7 मार्च 2021। पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रदेश में जैसे जैसे जोर पकड़ रहा है। वैसे वैसे प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल मिलता जारहा है। जिससे पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को मजबूती मिल रही है । प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 13 मार्च को एक बड़ी रैली का अयोजन बूढ़ातालाब रायपुर में किया जा रहा है जिसमे कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी संघ अपना खुला समर्थन दे रहे है।

छत्तीसगढ़ सचिव संघ, एवं लिपिक संघ के पश्चात कृषि उपज मंडी अधिकारी कर्मचारियों ने नोप्रुफ के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया साथ ही संगठन के कर्मचारी एवं अधिकारी 13 मार्च की रैली धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

इस संबंध में दिनेश शर्मा(उप निरीक्षक),हरीश ठाकुर , जीवनलाल ओझा, नागेंद्र तिवारी का आज नोप्रुफ के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे के साथ बैठक उपरांत निर्णय लेते हुए अपना समर्थन पत्र वीरेंद्र दुबे को सौंपा । पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के महासचिव वीरेंद्र दुबे ने बताया कि धरना प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ पटवारी संघ से वार्ता अंतिम दौर पर है साथ अन्य कर्मचारी संगठनों से भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर समर्थन करने की अपील की गई है

Tags:    

Similar News