Who is minta devi: मिंता देवी कौन हैं? जिनकी तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर विपक्ष कर रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन, जानिए मिंता देवी की कुंडली
Who is minta devi: दिल्ली। दिल्ली की चिलचिलाती धूप में, संसद के बाहर सफेद टी-शर्ट पहने नेताओं का एक समूह खड़ा था। इन टी-शर्ट्स पर न किसी पार्टी का नाम था, न कोई चुनावी नारा-बस एक महिला की तस्वीर। तस्वीर में दिख रहीं थीं महिला बिहार की है जिनका नाम है मिंता देवी- जिन्हें शायद पता भी नहीं होगा कि उनकी उम्र का एक आंकड़ा दिल्ली के सत्ता गलियारों में तूफान खड़ा कर देगा।
Who is minta devi
Who is minta devi: दिल्ली। दिल्ली की चिलचिलाती धूप में, संसद के बाहर सफेद टी-शर्ट पहने नेताओं का एक समूह खड़ा था। इन टी-शर्ट्स पर न किसी पार्टी का नाम था, न कोई चुनावी नारा-बस एक महिला की तस्वीर। तस्वीर में दिख रहीं थीं महिला बिहार की है जिनका नाम है मिंता देवी- जिन्हें शायद पता भी नहीं होगा कि उनकी उम्र का एक आंकड़ा दिल्ली के सत्ता गलियारों में तूफान खड़ा कर देगा।
हाल ही में जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मिंता देवी की उम्र 124 साल दर्ज हुई। यह उम्र दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला के रिकॉर्ड से भी 9 साल ज्यादा है। विपक्ष का कहना है-यह कोई साधारण गलती नहीं, बल्कि बिहार की मतदाता सूची में गहरी गड़बड़ी और फर्जीवाड़े का सबूत है। कहानी की शुरुआत तब हुई जब राहुल गांधी ने संसद में मिंता देवी का नाम और वोटर लिस्ट का स्क्रीनशॉट दिखाया। उन्होंने सवाल उठाया-जब एक मतदाता की उम्र 124 साल लिखी जा सकती है, तो वोटर लिस्ट में और क्या-क्या बदला जा सकता है?
अगले ही दिन, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा और INDIA ब्लॉक के अन्य नेता संसद के बाहर मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर खड़े हो गए। नेताओं का कहना था- ये तस्वीर सिर्फ एक महिला का चेहरा नहीं, बल्कि उस ‘मतदाता’ का प्रतीक है जिसकी पहचान और हक, दोनों खतरे में हैं। हालांंकि सरकार ने विपक्ष के आरोपों को राजनीतिक स्टंट बताया, लेकिन विपक्ष का दावा है कि यह सिर्फ मिंता देवी तक सीमित मामला नहीं है। बिहार के अलग-अलग जिलों में उम्र, नाम, पते- सब में गड़बड़ी मिली है। यह वोट चोरी का साफ इशारा है विपक्षी नेता कहते हैं।
कौन है मिंता देवी-
मिंता देवी का नाम उन मतदाताओं में शामिल है जिसे राहुल गांधी धोखाधड़ी बता रहे हैं यानी मिंता देवी की उम्र को लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधा है। इस मुद्दे को राहुल गांधी ने संसद में भी उठाया है। हालांकि चुनाव आयोग के मुताबिक मिंता की उम्र 124 साल बताया जा रहा है और दावा भी किया गया है कि उन्होने पहली बार मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है। जिनका पता बिहार में सिवान का दरौंदा विधानसभा क्षेत्र है। आयोग का मानना है कि मिंता ने दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला एथेल कैटरहम का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि महिला एथेल कैटरहम को दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला माना जाता है जो 115 वर्ष तक जिंदा रही।