देखें फोटो: पीएम मोदी सुबह-सुबह हाथी पर सवार होकर जंगल सफारी की सैर पर निकले, जानिए काजीरंगा में कौन-कौन से जानवर हैं?

PM Modi: कोहोरा में पार्क की सेंट्रल रेंज में, पीएम मोदी ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान उसी रेंज के भीतर जीप सफारी पर जाने से पहले मिहिमुख क्षेत्र में पहली बार हाथी सफारी की थी।

Update: 2024-03-09 07:54 GMT

नईदिल्ली। शनिवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी की सैर के लिए पहुंचे। यहां पीएम ने हाथी की सवारी भी की और जंगल सफारी का पूरा आनंद लिया। प्रधानमंत्री ने यहां नेशनल पार्क की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की। X पर मोदी ने इन तस्वीरों को पोस्ट की और लिखा- यह एक ऐसी जगह है जहां की हर यात्रा आत्मा तृप्त कर देती है। यह आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ता है।​​​ इस नेशनल पार्क में सबको आना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी की। कोहोरा में पार्क की सेंट्रल रेंज में, पीएम मोदी ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान उसी रेंज के भीतर जीप सफारी पर जाने से पहले मिहिमुख क्षेत्र में पहली बार हाथी सफारी की थी। काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने हाथियों को संभालने वाले महावतों से भी मुलाकात की।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष और वन विभाग के अन्य अधिकारी प्रधानमंत्री के साथ थे। पीएम मोदी शुक्रवार शाम को काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री आज असम में कुछ प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद उनका अरुणाचल प्रदेश में भी कार्यक्रम है।

मालूम हो कि काजीरंगा नेशनल पार्क असम में गुवाहाटी से करीब 194 किलोमीटर की दूरी पर है। साल 1905 में बने इस नेशनल पार्क में 1938 में शिकार पर बैन लगा दिया गया था और केवल पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को ही इसमें एंट्री मिलती है। जंगल में महिला गार्ड भी तैनात हैं और इस टीम को 'वन दुर्गा' नाम दिया गया है। काजीरंगा नेशनल पार्क चार नदियों- ब्रह्मपुत्र, दिफ्लू, मोरा दिफ्लू और मोरा धनसीरी है।

Tags:    

Similar News