Nitin Nabin BJP President Election : नितिन नबीन होंगे बीजेपी के नए कैप्टन : पीएम मोदी और अमित शाह बनेंगे प्रस्तावक; मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी ताजपोशी की प्रक्रिया

Nitin Nabin BJP President Election : भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अब स्थायी तौर पर इस सबसे बड़े पद की कमान संभालेंगे

Update: 2026-01-14 12:14 GMT

Nitin Nabin BJP President Election : नितिन नबीन होंगे बीजेपी के नए कैप्टन : पीएम मोदी और अमित शाह बनेंगे प्रस्तावक; मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी ताजपोशी की प्रक्रिया

नई दिल्ली : BJP National President Election 2026 : भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अब स्थायी तौर पर इस सबसे बड़े पद की कमान संभालेंगे, मकर संक्रांति के शुभ अवसर के ठीक बाद चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, मिली जानकारी के अनुसार नितिन नबीन वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है

BJP National President Election 2026 : प्रधानमंत्री मोदी और दिग्गज नेता बनेंगे प्रस्तावक

नितिन नबीन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है, जब वह अपना नामांकन यानि पर्चा दाखिल करेंगे, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके मुख्य प्रस्तावक बनेंगे, उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रस्तावक के रूप में शामिल होंगे, जो की यह संकेत दे रहा है की पार्टी पूरी तरह से उनके नाम पर एक साथ है और उन्हें बड़े दिग्गजों का पूरा समर्थन मिला हैं

क्या निर्विरोध चुने जाएंगे नितिन नबीन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए केवल नितिन नबीन ही अपना नामांकन पत्र भरेंगे, उनके खिलाफ किसी दूसरे नेता द्वारा पर्चा भरने की कोई संभावना अभी तक तो नहीं दिख रही है, अगर ऐसा होता है, तो वह निर्विरोध बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे, बीजेपी में आमतौर पर अध्यक्ष का चुनाव आपसी सहमति से ही होता आया है, और इस बार भी वही परंपरा दोहराई जाएगी

मकर संक्रांति के बाद होगा ऐलान

आज मकर संक्रांति का त्योहार है और इसके फौरन बाद बीजेपी मुख्यालय में हलचल तेज हो जाएगी, दो से तीन दिनों के भीतर चुनाव का औपचारिक ऐलान भी हो सकता है, इसके लिए नामांकन पत्र के कई सेट तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें देश भर के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों के हस्ताक्षर होंगे, यह नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से भव्य तरीके से संपन्न कराने की बीजेपी तैयारी है

पार्टी के सभी बड़े चेहरे होंगे मौजूद

जब चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा, तब बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य और सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में मौजूद रहेंगे, नितिन नबीन के पास फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करने का अनुभव भी है, और अब स्थायी अध्यक्ष बनने के बाद उनके कंधों पर आगामी चुनावों और संगठन को और मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी

Tags:    

Similar News