Loksabha Chunav 2024: जानिए पिछले पांच लोकसभा चुनावों में किस-किस डेट को हुई चुनावों की घोषणा

Loksabha Chunav 2024:कल देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आम चुनाव को लेकर कल जारी होने वाले शेड्यूल के पहले हम यह जान लेते हैं कि इसके पहले हुए चार आम चुनावों की घोषणा

Update: 2024-03-15 11:15 GMT

NPG न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर। 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा शनिवार को की जाएगी। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया शनिवार 16 मार्च को आम चुनाव का शेड्यूल जारी करेगी। इसके साथ ही देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आम चुनाव को लेकर कल जारी होने वाले शेड्यूल के पहले हम यह जान लेते हैं कि इसके पहले हुए चार आम चुनावों की घोषणा कब हुई और उसकी तारीख क्या थी।

साल 2004 

सबसे पहले बात करते हैं छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद हुए पहले आम चुनाव की। साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ और 2004 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए। इसके लिए 29 फरवरी को रविवार के दिन आचार संहिता की घोषणा की गई। साल 2004 में 20 अप्रैल को केवल एक ही चरण में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर वोटिंग हुई और ठीक 23 दिन बाद 13 मई को परिणाम जारी किए गए।

साल 2009 

साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा 2 मार्च को हुई थी। 2 मार्च को सोमवार का दिन था। साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव भी एक ही चरण में संपन्न हुए और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 16 अप्रैल को मतदान हुआ। चुनाव परिणाम 16 मई को जारी किए गए।

साल 2014 

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। 5 मार्च बुधवार के दिन देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हुई। यह पहला मौका था, जब प्रदेश में तीन अलग-अलग चरणों में मतदान हुए। साल 2014 में पहले चरण के लिए 10 अप्रैल को मतदान हुआ। दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 24 अप्रैल को मतदान हुआ। परिणाम 16 मई को जारी हुए थे।

साल 2019 

साल 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च दिन रविवार को हुई थी। साल 2019 में भी प्रदेश में तीन चरण में चुनाव संपन्न हुआ था। पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर, 18 अप्रैल को दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर और 23 अप्रैल को तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट के लिए मतदान हुआ था। परिणाम २३ मई को जारी हुए थे।

जानिए पिछले लोकसभा चुनाव के लिए कब-कब लगी आचार संहिता

वर्ष तारीख दिन

2004 29 फरवरी रविवार

2009 2 मार्च सोमवार

2014 5 मार्च बुधवार

2019 10 मार्च रविवार

2024 16 मार्च शनिवार

Tags:    

Similar News