Indigo Flight Status Updates : यात्रियों को फिर तगड़ा झटका, दिल्ली से आज की सभी घरेलू उड़ानें रद्द....
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR ने बताया है कि आज रात 12 बजे तक इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से सभी जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यह फैसला कंपनी ने लगातार जारी दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है
Indigo Flight Status Updates : दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR ने बताया है कि आज रात तक इंडिगो एयरलाइंस की सभी उड़ानें फिर रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो पिछले तीन दिनों से गंभीर ऑपरेशनल समस्याओं से जूझ रही है. कल एक दिन में रिकॉर्ड 550 उड़ानें रद्द कीं और इसकी पंक्चुअलिटी परफॉर्मेंस गिरकर 19.7 रह गई है.
Indigo Flight Status Updates : दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR ने बताया है कि आज रात 12 बजे तक इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से सभी जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यह फैसला कंपनी ने लगातार जारी दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है, जिसमें क्रू की कमी और तकनीकी आदि मुद्दे शामिल हैं.
साथ ही एयरपोर्ट ने यात्रियों ने अनुरोध किया है कि फ्लाइट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस वैरिफाई करें. इसके अलावा इंडिगो और एयरपोर्ट का कहना है कि इन परेशानियों को दूर करने के लिए उनकी टीमें लगातार ग्राउंड 0 पर काम कर रही हैं.
यात्रियों में भारी आक्रोश
पिछले तीन दिनों से आ रही ऑपरेशनल परेशानियों के बाद यात्री इंडिगो से बेहद नाराज है और एयरपोर्ट समेत सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखा रहे हैं. आपको बता दें, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले तीन दिनों से गंभीर ऑपरेशनल समस्याओं से जूझ रही है. इसने गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 550 उड़ानें रद्द कीं और इसकी पंक्चुअलिटी परफॉर्मेंस गिरकर 19.7 फीसद रह गई है.
आज पुरे देशभर में 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द
आज पांच दिसंबर को भी एयरलाइन को देश भर से कुल 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी रही हैं. यह संख्या पिछले दिनों के मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड है. जिसके बाद यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.
रद्द होने वाले शहरों में दिल्ली से 225, मुंबई से 104, बेंगलुरु से 102, हैदराबाद से 92, चेन्नई से 31, पुणे से 22, और श्रीनगर से 10 उड़ानें आज संचालित नहीं होंगी. अन्य हवाई अड्डों से भी रद्दीकरण की सूचना मिल रही है. इस समस्या को ठीक होने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं