Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
Delhi School Bomb Threat: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। आज (13 दिसंबर) को दिल्ली के 4 स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले हैं। बमों की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई है।
Delhi School Bomb Threat: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। आज (13 दिसंबर) को दिल्ली के 4 स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले हैं। बमों की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई है। डीपीएस स्कूल में सभी पेरेंट्स को आज छुट्टी का मैसेज किया गया है। देर रात 12.54 बजे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल किया गया है। ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गई। जिसके बाद तुरंत जांच शुरू हुई। जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है।
दरअसल, दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन स्कूल मैनेजमेंट को ई-मेल या कॉल के जरिए कोई अनजान व्यक्ति बम होने की सूचना देता है। फिर दहशत का माहौल पैदा हो जाता है। हर बार बम की धमकी मिलने के बाद जांच – पड़ताल में कुछ भी नहीं निकलता है।
धमकी भरे ईमेल में क्या –क्या लिखा गया है ?
ईमेल में लिखा गया है कि ‘यह ईमेल आपको यह सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करने पर बार-बार उनके बैग की जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब ग्रुप समूह शामिल है। इसमें कई रेड रूम भी हैं। बम बिल्डिंग्स को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं। धमकी में आगे कहा गया है कि हमारे गुप्त सूत्रों के जरिए कन्फर्म हुआ है कि जिन स्कूलों को धमकी दे रहे हैं। उनमें से एक स्कूल फिलहाल अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है। जिसमें छात्र एक मैदान में इकट्ठा होते हैं। जिसमें भीड़ जुटती है। 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन आपके स्कूल में बम धमाके हो सकते हैं।
9 दिसंबर को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
इससे पहले 9 दिसंबर को भी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ई-मेल के जरिए आई थी। बच्चे क्लास अटेंड करने के लिए पहुंच चुके थे। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिवभावकों को जानकारी दी और सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था। जिस शख्स ने धमकी का ईमेल भेजा था। उसने 3 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी थी। यह भी लिखा था कि बम इतने छोटे हैं कि जांच में नहीं मिलेंगे। मांग पूरी न करने पर वह बम विस्फोट कर देगा।