5 Terrorists Arrested: दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचे 5 संदिग्ध आतंकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है,पांचों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं...
5 terrorists Arrested: Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग जगहों से 5 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। जांच में पता चला कि ये सभी पाकिस्तानी हैंडलर्स और इस्लामिक स्टेट से प्रेरित नेटवर्क के संपर्क में थे और भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। झारखंड से दो संदिग्ध, दिल्ली से एक, तेलंगाना से एक, मध्यप्रदेश से एक आतंकी पकडे गए हैं, इन सभी को गुरुवार को अलग-अलग ऑपरेशनों में पकड़ा गया।
क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में खतरनाक सामग्री जब्त की सल्फर पाउडर, सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, बॉल बियरिंग्स, सर्किट वायर, मदर बोर्ड, लैपटॉप, हथियार, सेफ्टी ग्लास, रेस्पिरेटरी मास्क, इनसे IED बनाने की तैयारी की जा रही थी।
सोशल मीडिया के जरिए भर्ती
झारखंड पुलिस प्रवक्ता माइकल राज एस. ने कहा – "दिल्ली और झारखंड पुलिस ने रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।"