Delhi News Today: दिल्ली के कबीर नगर में घर में लगी आग, तीन साल की बच्ची सहित दो लोग घायल

Delhi News Today: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार तड़के एक घर में आग लगने से तीन साल की बच्‍ची सहित दो लोग झुलस गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Update: 2023-11-08 05:20 GMT

Delhi News Today: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार तड़के एक घर में आग लगने से तीन साल की बच्‍ची सहित दो लोग झुलस गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घायलों की पहचान फैज़ान (25) और तीन वर्षीय जन्नत के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि फैज़ान 15 फीसदी जल गया है। वहीं जन्नत 18 फीसदी जल गई। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, सुबह करीब 3:15 बजे कर्दमपुरी इलाके के कबीर नगर में एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी।

गर्ग ने कहा, "तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक बिजली मीटर बोर्ड, घरेलू सामान, एक स्कूटी, चार बाइक, एक साइकिल में आग लगी हुई थी। दो लोग भी घायल हो गए और उन्हें कैट्स एम्बुलेंस से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।"

अधिकारी ने कहा कि आग की लपटों को कुछ ही समय में बुझा दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग बिजली के मीटर से लगी थी। इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन और मंजिलें हैं।


Tags:    

Similar News