Delhi News: दिल्ली के बवाना एरिया में लगी आग, धू-धू कर जली फैक्ट्री, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Delhi News: बवाना औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री में बुधवार की रात भीषण आग लग गयी. आग काफी भयकंर है. आगजनी के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई है. बवाना औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री में बुधवार की रात भीषण आग लग गयी. आग काफी भयकंर है. आगजनी के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद कड़ी मशक्क्त से फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में कामयाब हुई.
जानकारी के मुताबिक़ आग दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर तीन में साईं धर्मकांटा के पास लगी थी. इस आगजनी के घटना से किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है. जिसमे देखा जा सकता है आग की लपटें कितनी भयंकर है. वहीं आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
फायर विभाग ने बताया देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर फायर विभाग की टीम को दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद फ़ौरन फायर विभाग की टीम दमकल की कुल 25 गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंची. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अब आग पर काबू पा लिया गया है.