Delhi News: भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा, दिल्ली में दीवार गिरी, मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत

Delhi News: बारिश की वजह से दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया है ये हादसा दिल्ली के जैतपुर में हुआ है जहां हरि नगर इलाके में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मौत की वजह ये बताई जा रही है कि बारिश की वजह से घर की दीवार गिर गई जिसके मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं।

Update: 2025-08-09 08:59 GMT

Delhi News

Delhi News: दिल्ली। भारी बारिश की वजह से दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया है ये हादसा दिल्ली के जैतपुर में हुआ है जहां हरि नगर इलाके में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मौत की वजह ये बताई जा रही है कि बारिश की वजह से घर की दीवार गिर गई जिसके मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं।

बताया जाता है कि भारी बारिश की वजह से ये हादसा हुआ, जिसमें 8 लोग घायल हुए और अब जानकारी मिली है कि 7 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. जानाकारी है कि घायल 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां सभी ने दम तोड़ दिया। एक और व्यक्ति जिसका नाम हाशिबुल बताया गया है उसका इलाज सफदरगंज अस्पताल में जारी है।

मृतकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं। मृत पुरूषों के नाम शबीबुल, रबीबुल और मुत्तु अली हैं महिलाओं में रुबीना और डॉली की जान चली गई. वहीं बच्चियों में 6 वर्षीय रुखसाना और सात वर्षीय हसीना की मौत हो गई है.

Tags:    

Similar News