Delhi-NCR Rainfall: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत, तापमान में आई इतनी गिरावट

Delhi-NCR Rains: वायु प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में आज सोमवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही शहर में ठंड भी बढ़ सकती है और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

Update: 2023-11-27 16:18 GMT

Delhi-NCR Rains: वायु प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में आज सोमवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही शहर में ठंड भी बढ़ सकती है और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। साथ ही कोहरा भी होगा। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होगी।

बारिश से हवा में जमे धूल समेत अन्य प्रदूषक कण नीचे जमीन पर आ जाते हैं, जिससे हवा साफ हो जाती है और प्रदूषण घट जाता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और इसके कारण प्रदूषण से राहत मिलने का अनुमान भी लगाया था। बता दें कि दिल्ली में सोमवार दोपहर 12ः00 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी सोमवार और मंगलवार को बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज होगी। गुजरात के कई इलाकों में रविवार को जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो बढ़ सकता है। इसके अगले 48 घंटे में बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के पूरे आसार हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान लगाया है, जो आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने का संकेत है। मौसम विभाग ने 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कोहरे में वृद्धि की भी संभावना जताई है।

वहीं, वसंत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी समेत एनसीआर के बहादुरगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर और कोसली में बारिश होने की संभावना बताई गई है।

Tags:    

Similar News