Delhi Crime News: दिल्ली में मोहम्मद ईसार की मॉब लिंचिंग, प्रसाद उठाकर खाने पर भीड़ ने खंभे से बांधकर पीटा, इलाज के दौरान मौत

Delhi Mob lynching : दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. जहां उसने प्रसाद उठाकर खा लिया था.

Update: 2023-09-27 08:15 GMT

Delhi Mob lynching : दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. जहां उसने प्रसाद उठाकर खा लिया था. इसी से नाराज होकर वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मानसिक रूप से बीमार था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक, नंद नगरी थाना इलाके के सुंदर नगरी में मोहम्मद ईसार नाम का युवक 26 सितंबर को सुबह 4 बजे अपने घर के पास में स्थित एक मंदिर में पहुंचा था. जहां धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. इसी बीच ईसार ने मंदिर में रखे प्रसाद को उठाकर खा लिया था. जिससे मंदिर में मौजूद लोग नाराज हो गए. उन्होंने ईसार को पकड़कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ईसार मानसिक रूप से बीमार था. युवक की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

पुलिस के अनुसार ईसार के पिता फल बेचने का काम करते हैं. ईसार मानसिक रूप से बीमार था. मृतक के पिता अब्दुल वाजिद ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार को घर पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ था. शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Full View

Tags:    

Similar News