Delhi News Hindi: दिल्ली में बारिश का कहर, जैतपुर में दीवार गिरने से 7 की मौत, मलबे में समाई 7 जिंदगियां

Delhi News Hindi: दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया है। पुरानी झुग्गी बस्ती में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 2 मासूम बच्चियां भी शामिल हैं। अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Update: 2025-08-09 11:34 GMT

Delhi Heavy Rains: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचा दी है। दिल्ली के जैतपुर इलाके में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई के मलबे में दबे होने की आशंका है। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 मासूम बच्चियां शामिल हैं।

दिल्ली दक्षिण-पूर्व की एडिशनल DCP ऐश्वर्या शर्मा के मुताबिक, यह घटना 8-10 साल पुरानी झुग्गी बस्ती में हुई, जो एक पुराने मंदिर के पास स्थित है। झुग्गियों में कबाड़ी परिवार रहते थे। रातभर हुई भारी बारिश के चलते दीवार गिर गई और 8 लोग मलबे में दब गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 7 की मौत हो गई। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इलाके की झुग्गियों को खाली करा दिया गया है।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल, 45 वर्षीय मुत्तु अली, 25 वर्षीय रुबीना, 25 वर्षीय डॉली, 6 वर्षीय रुखसाना और 7 वर्षीय हसीना की मौत हो गई। सभी पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण दिल्ली में कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई है।

Tags:    

Similar News