Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बना सकती है ED

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बना सकती है।

Update: 2023-10-05 05:42 GMT

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली की शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बना सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ED जल्द ही इस बारे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित कर सकती है।

दरअसल, कल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ED से सवाल किया था कि अगर इस पूरे घोटाले का फायदा AAP को हुआ तो अभी तक उसे धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आरोपी क्यों नहीं बनाया गया है।

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर बुधवार सुबह 7 बजे ED की टीम ने छापा मारा। यह छापेमारी संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में हुई। बताया जा रहा है, करीब 7-8 अधिकारी आबकारी नीति केस के सिलसिले में छानबीन कर रहे हैं। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है।

Full View

Tags:    

Similar News