दिल्ली के 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को घर वापस भेजा गया, पुलिस जांच में जुटी...
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 80 से अधिक स्कूलों में बम होने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। इस खबर के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। मामले में पुलिस भी इन स्कूलों में पहुंची है और जांच कर रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी है। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिशनर से बात कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, आज सुबह दिल्ली और नोएडा के 80 से अधिक स्कूलों को एक धमकी भरे ईमेल भेजे गए। इन ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की बात कही गई थी। इसकी खबर जैसे ही स्कूलों को हुई तो हड़कंप मच गया। स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को जल्द से जल्द स्कूल से निकाल कर घर भेजा गया। पुलिस ने बच्चों के परिजनों से बिल्कुल भी नहीं घबराने की बात कही।
धकमी भरा ईमेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया और उसकी मंसा क्या थी, इसकी जांच दिल्ली पुलिस के द्वारा की जा रही है। दिल्ली और नोएडा के जिन स्कूलों को ये धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उनमें डीपीएस, मदर मैरी, संस्कृत स्कूलों जैसे कई प्रतिष्ठित स्कूल शामिल है। दिल्ली की साइबर टीम आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले को फेक मेल बताया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये एक फेक मेल था और किसी ने ऐसा जानबूझकर किया है। पुलिस के मुताबिक अब इन स्कूलों में तलाशी अभियान को रोक दिया गया है। मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।
इधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कुछ स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी मिली। छात्रों को घर भेजकर स्कूल परिसर की तलाशी की गई। लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। हम पुलिस और स्कूलों के संपर्क में हैं।
Some schools have received bomb threats today morning. Students have been evacuated and those premises are being searched by Delhi Police. So far nothing has been found in any of the schools.
— Atishi (@AtishiAAP) May 1, 2024
We are in constant touch with the Police and the schools. Would request parents and…
स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने क्या कुछ कहा नीचे देखें वीडियो...
#WATCH | Delhi: On bomb threat to several schools, DCP New Delhi, Devesh Kumar Mahla says, "We've checked all the schools and nothing has been found, there is no need to panic." pic.twitter.com/Kzf9ctXCT8
— ANI (@ANI) May 1, 2024