Delhi Diwali Bonus : दिल्ली सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, इन 80 हजार कर्मियों को मिलेगा 7 हजार रुपए बोनस

Delhi Diwali Bonus : दिवाली से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारियों को सात-सात हजार रुपये बोनस के रूप में देने की घोषणा की।

Update: 2023-11-06 10:42 GMT

Delhi Diwali Bonus: दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया. सीएम केजरीवाल ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के 80 हजार कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है. दिल्ली की केजरीवाल लरकार इन सरकारी कर्मचारियों को सात-सात हजार रुपये का बोनस देगी. उन्होंने कहा कि इसमें 56000 रुपये खर्च होंगे. इस पर 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मिलेगा 7 हजार रुपए बोनस

सीएम केजरीवाल ने इस बाबत बड़ा ऐलान करते हुए सभी दिल्लीवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि "दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रूपये का बोनस दे रहे हैं. सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं".

CM केजरीवाल ने कुछ दिन पहले नगर निगम के करीब 5000 सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमें जिस भी सरकार में और जहां पर भी मौका मिलेगा, वहां हम कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे. नगर निगम में 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी. इस दौरान उसने सफाई कर्मचारियों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनवरी में नगर निगम में AAP की सरकार बनी, तब से अब तक सरकार 6494 सफाई कर्मचारियों को पक्का कर चुकी है.

इससे पहले केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस का ऐलान किया था. केंद्र सरकार ने साल 2022-23 के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस का एलान कर दिया है. इसके तहत सभी पात्र केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिन की बेसिक सैलरी के बराबर बोनस की रकम मिलेगी. इन आदेशों के तहत बोनस भुगतान की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये मासिक होगी.

Tags:    

Similar News