Delhi News Hindi: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा! वित्त मंत्रालय के उप सचिव की मौत, पत्नी ICU में भर्ती, जिंदगी मौत की जंग, जानिए कैसे हुआ हादसा?
Delhi News Hindi: रविवार को दिल्ली की रिंग रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वित्त मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे
Delhi News Hindi: रविवार को दिल्ली की रिंग रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वित्त मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आ रही एक BMW कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, नवजोत सिंह पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में रहते थे और आर्थिक मामलों के विभाग में तैनात थे।
Senior Finance Ministry official killed, wife injured as BMW hits his bikehttps://t.co/8kxv8mpiW4 pic.twitter.com/DLs45ni1RP
— The Indian Express (@IndianExpress) September 14, 2025
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची तो नजारा बेहद दर्दनाक था। पिलर नंबर 67 के पास BMW कार डिवाइडर से टकराकर पलटी पड़ी थी और उसके पास ही मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी थी। चश्मदीदों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी और उसके साथ उसका पति भी गाड़ी में मौजूद था। हादसे के बाद दोनों घबराए हुए थे लेकिन उन्होंने नवजोत और उनकी पत्नी को तुरंत अपनी कार में डालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हादसे में शामिल महिला चालक और उसके पति को भी चोटें आई हैं और दोनों इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत को देखते हुए अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। हालांकि, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में इस तरह के हादसे नई बात नहीं हैं। हर साल यहां तेज़ रफ्तार गाड़ियों और लापरवाही से ड्राइविंग की वजह से सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। NCRB की रिपोर्ट साफ बताती है कि राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब समय नहीं आ गया है कि राजधानी की सड़कों पर स्पीड लिमिट और निगरानी और सख्त की जाए।