Delhi AQI: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला! सभी सरकारी दफ्तरों के समय में हुआ बदलाव - जानिए नई टाइमिंग

Delhi AQI: दिल्ली और राष्ट्रीय राधानी क्षेत्र (NCR) में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है।

Update: 2024-11-15 16:46 GMT

Delhi AQI: दिल्ली और राष्ट्रीय राधानी क्षेत्र (NCR) में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है। ऐसे में अब दिल्ली नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बदले हुए समय की जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं कौन-सा कार्यालय कब खुलेगा।

मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'सड़कों पर ट्रैफिक जाम और उससे जुड़े वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब दिल्ली के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे।' उनके द्वारा साझा की गई समय सारिणी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्यालय रोजाना सुबह साढ़े 8 से शाम 5 बजे तक खुलेगा। इसी तरह, केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 से शाम साढ़े 5 बजे और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 से शाम साढ़े 6 बजे तक खुलेंगे।

दिल्ली में कैसे हैं प्रदूषण के हालात?

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 पर रहा। इसको देखते हुए शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-3 लागू हो गया। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई है। इसी तरह सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की ऑफलाइन कक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

Tags:    

Similar News