Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार पति की कथित दूसरी शादी को लेकर विवाद..

Update: 2025-11-26 08:04 GMT

Deepti Chaurasia Suicide: कमला पसंद के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Deepti Chaurasia Suicide: देश की जानी-मानी पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उनके पुत्र हरप्रीत चौरसिया की पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम दिल्ली में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें किसी पर सीधे आरोप नहीं लगाए गए हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

क्या दो शादियों को लेकर था विवाद

दीप्ति चौरसिया की शादी हरप्रीत चौरसिया से वर्ष 2010 में हुई थी और दंपती का एक 14 वर्षीय बेटा भी है। सूत्रों का दावा है कि हरप्रीत ने कथित तौर पर दूसरी शादी भी की थी और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़ी एक अभिनेत्री बताई जा रही हैं।

हालांकि पुलिस ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है और न ही किसी नाम या बयान को आधिकारिक रूप से जारी किया है। वसंत विहार थाना पुलिस का कहना है कि वे सुसाइड नोट और परिवार के बयान दर्ज कर सभी बिंदुओं की जांच कर रहे हैं।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है

पुलिस के अनुसार घर से एक नोट मिला है, लेकिन उसमें किसी का नाम नहीं लिखा है। जांच अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट संवेदनशील है, इसलिए फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

कानपुर से शुरू हुआ कारोबार

कमला पसंद पान मसाला का कारोबार कानपुर से शुरू हुआ था, जब संस्थापक कमला कांत चौरसिया ने चार दशक पहले एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था। धीरे-धीरे यह कारोबार केपी ग्रुप और कमला कांत कंपनी एलएलपी तक पहुंचा, जिसका आज अरबों का टर्नओवर है। बाज़ार डेटा के अनुसार देश में पान मसाला उद्योग लगभग 46882 करोड़ रुपये का है जिसमें कमला पसंद की बाजार हिस्सेदारी 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है। कंपनी के कारोबार का विस्तार कानपुर से लेकर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई तक फैला हुआ है।

दीप्ति चौरसिया की मौत पर फिलहाल परिवार और चौरसिया ग्रुप की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवारजन स्तब्ध हैं और पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News