संविलियन हुए शिक्षको की वेतन के बिना दीपावली होगी फीकी, सितम्बर अक्टूबर का नही मिला है वेतन

Update: 2020-11-11 10:37 GMT

रायपुर 11 नवंबर 2020. 1 नवंबर 2020 को संविलियन होने वाले नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के लिए राज्य शासन से आबंटन के अभाव में अनेक नगरपालिका व नगरपंचायत में दीपावली पूर्व वेतन भुगतान कराने हेतु पहल करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने संचालक शिक्षा जितेंद्र शुक्ला जी व नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक सौमिल चौबे जी से शीघ्र आबंटन जारी कर वेतन भुगतान हेतु सभी सीएमओ को निर्देश जारी करने की मांग किया है, संचालक जितेंद्र शुक्ला जी ने भरोसा दिया है कि जिस क्ष्रेत्र कि जानकारी दी गई है, वहाँ लंबित वेतन भुगतान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि कांकेर, चारामा, पंखाजूर, अंतागढ़, रायगढ़, बालोद जिले के गुरुर, धमतरी जिले के नगरी, आमदी, नगर निगम धमतरी, सुकमा नगरपालिका, नगर पंचायत मगरलोड सहित प्रदेश के अनेक नगरपालिका, नगरपंचायत के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्ग का माह सितंबर व अक्टूबर का वेतन भुगतान नही हुआ है, वेतन भुगतान के बिना ऐसे सैकड़ो शिक्षको की दीपावली फीकी रहेगी, अतः तत्काल वेतन भुगतान किया जावे।

Tags:    

Similar News