Surguja Crime News: दीवार में छेद कर दुकान में घुसे चोर, 25 लाख के महंगे मोबाइल किए पार, सस्ते फोन छोड़ गए, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
Diwar Me Chhed Kar Chori: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर शटर या फिर खिड़की तोड़कर नहीं बल्कि दीवार में छेद कर (Diwar Me Chhed Kar Chori) अंदर घुसे और 25 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। नगर में चोरों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
Surguja Crime News
Diwar Me Chhed Kar Chori: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर शटर या फिर खिड़की तोड़कर नहीं बल्कि दीवार में छेद कर (Diwar Me Chhed Kar Chori) अंदर घुसे और 25 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। नगर में चोरों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
महंगे मोबाइल चोरी कर सस्ते को फेंक गए चोर
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां चोरों ने मोबाइल दुकान की दीवार में छेद कर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने सिर्फ महंगे मोबाइल की ही चोरी की है और सस्ते मोबाइल को बाहर ही फेंककर फरार हो गए। इसके अलावा चोरों ने गल्ले को हाथ तक नहीं लगाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पीछे की दीवार में छेद कर दुकान में घुसे चोर
जानकारी के मुताबिक, गुदरी चौक पर गोलू मोबाइल दुकान है, जहां बुधवार की रात चोरों ने धावा बोला। मोबाइल दुकान के संचालक विक्रांत जायसवाल और विवेक जायसवाल ने बताया कि रोज की तरह ही बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। तभी आधी रात दुकान के पीछे की दीवार में छेद कर चोर दुकान में घुस आए और मोबाइल सेटों को बाहर निकाल लिया।
स्थानीय लोगों ने दी चोरी की जानकारी
बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 100 मोबाइल सेट दीवार में छेद कर बाहर निकाल लिए। हैरान करने वाली बात यह है कि चोर सिर्फ महंगे मोबाइल को ही अपने साथ ले गए और 7 से 8 लाख के सस्ते मोबाइल को बाहर ही फेंक दिया। चोरी का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने दुकान की दीवार में छेद देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी और फिर दुकान संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद पुलिस डॉग स्क्वाइड टीम के साथ मौके पर पहुंची जांच शुरु की। टीम ने जब सीसीटीवी चेक की तो एक आरोपी दीवार में छेद कर अंदर घुसकर मोबाइल चोरी करते दिखा। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जब वह दुकान में चोरी कर रहा होगा तो बाकि बाहर पहरा दे रहे होंगे। बताया जा रहा है कि चोरों ने जो मोबाइल चुराए हैं उनकी किमत 25 लाख के आसपास है।