Richa Kaushik Accident: BJP नेत्री की बेटी हवा में 15 फीट उछली, एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, टकराने के बाद पांच बार पलटी कार...

Richa Kaushik Accident: दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड़ में हुये हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो दिल दहला देने वाल है। हादसे के दौरान कार पांच बार पलटी और गेट खुल जाने से अंदर बैठी बीजेपी नेत्री की बेटी 15 फुट हवा में उछलकर सीधे पेट्रोल पंप के पास जा गिरी। हादसे में एक की मौत और तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Update: 2025-03-16 13:44 GMT

Richa Kaushik Accident: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर होली के दिन हुये भीषण सड़क हादसे में भिलाई की बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई थी। अब इस भयावह हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कार की स्वीड काफी तेज थी। कार पहले तो डिवाइडर से टकराई फिर अनियंत्रित होकर हवा में पांच बार पलटी खाते हुये सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप के बोर्ड से जा टकराई। हादसे के बाद कार का गेट अचानक खुला और उसके अंदर से ऋचा कौशिक 15 फिट हवा में उछलकर सीधे पेट्रोल पंप के पास जा गिरी।

हादसे के तत्काल बाद ही पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी कार के पास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान कार में चार लोग सवार थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों को गंभीर हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ऋचा की मौत हो गई। वहीं, मयंक यादव, आयुष यादव, हर्ष यादव का उपचार अस्पताल में जारी है। नीचे देखें वीडियो...

जानिए कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च होली के दिन ऋचा कौशिक अपने तीन दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए अंजोरा स्थित ढाबे में गई थी। सभी खाना खाने के बाद वापस भिलाई लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ़्तार कार दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार पांच बार पलटी खाते हुये पेट्रोल पंप के बोर्ड से टकरा गई। इसी बीच कार का गेट खुला और अंदर बैठी ऋचा 15 फिट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी। कार सवार चारों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान ऋचा की मौत हो गई। फिलहाल मामले पुलिस की जाँच जारी है।

Tags:    

Similar News