Raipur Police Transfer: रायपुर में आधा दर्जन इंस्पेक्टरों के तबादले, इन थानों के टीआई बदले गये...
Raipur Police Transfer: रायपुर में कई थाना के थाना प्रभारियों को बदल दिया गया है। एसएसपी ने यह आदेश जारी किया है।
Raipur Police Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आधा दर्जन निरीक्षकों के तबादले हुये है। सूची में कुछ थानों के टीआई को भी इधर से उधर किया गया है।
एसएसपी डाॅ. लाल उमेद के द्वारा जारी सूची में निरीक्षक अजीत सिंह राजपूत को थाना प्रभारी कोतवाली से र.आ.केंद्र भेजा गया है।
निरीक्षक शिव नारायण सिंह को थाना प्रभारी डीडी नगर से थाना प्रभारी कोतवाली।
निरीक्षक रविन्द्र सिंह को थाना प्रभारी मौदहापारा से थाना प्रभारी डीडी नगर।
निरीक्षक मुकेश शर्मा को र.आ.केंद्र से थाना प्रभारी मौदहापारा।
निरीक्षक मनीष तिवारी को रआ केंद्र से थाना प्रभारी माना।
निरीक्षक शील आदित्य कुमार सिंह को यातायात से थाना प्रभारी पुरानी बस्ती भेजा गया है। नीचे देखें सूची...