Raipur News: ठगी की रकम थाईलैंड और चाइना भेजने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त
Raipur News: ठगी की रकम को थाईलैंड और चाइना भेजने वाले दो और आरोपियों को साइबर क्राइम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर साइबर क्राइम ने ठगी की रकम को थाईलैंड और चाइना भेजने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी दो और आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। ठगों के कब्जे से फर्जी कंपनी के दस्तावेज, फाॅरेक्स ट्रेंडिंग बैंक खाता और मोबाइल जब्त किया गया है।
दरअसल, आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे ठगी की रकम को विदेश भेजने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गए है।
थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420,34 की विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर में की जा रही है। विवेचना क्रम में आरोपी पवन कुमार निवासी उत्तम नगर दिल्ली एवं गगनदीप विकासपूरी एक्सटेंशन दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।
आईजी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रोगेसिव प्वाइंट लालपुर में रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी संदीप रात्रा पिता इंद्रजीत रात्रा उम्र 41 वर्ष जैन पार्क उत्तम नगर दिल्ली और राजवीर सिंह पिता स्वर्गीय गुरमेल सिंह उम्र 22 वर्ष पता हीरापुर को गिरफ्तार कर संबंधित दस्तावेज जब्त किया गया।
आरोपियों द्वारा उनके आधार कार्ड में पता बदलवाकर फर्जी कंपनी क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स बनाने की बात काबुल की है। कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजने के लिए बैंक खाता खुलवाये थे। आरोपियों द्वारा इन बैंक खातों का प्रयोग भविष्य में साइबर क्राइम से प्राप्त ठगी की रकम को विदेश भेजने के लिए किया जाता था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।