Raipur News: राजधानी में डकैती, पिस्टल दिखाकर किसान परिवार को बनाया बंधक, 6 लाख नगदी और ज्वेलरी ले भागे डकैत...
Raipur News: राजधानी रायपुर में देर रात हथियार से लैस डकैतों ने किसान परिवार के घर घुसकर उन्हें बंधक बना लिया, फिर घर में राखी नगदी, ज्वेलरी लेकर फरार हो गये।

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में बड़ी डकैती की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। 6 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने एक किसान के घर धावा बोलकर उन्हें बंधक बना लिया। फिर किसान परिवार को गोली मारने की धमकी देकर घर में रखे 6 लाख नगदी और जेवरात लूट ले गये।
जानकारी के मुताबिक, घटना खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव की है। गुरूवार की देर रात हथियारबंद 6 डकैत किसान राधेलाल भारद्वाज के घर घुस आये और परिवार वालों को पिस्टल, धारदार हथियार दिखाकर उन्हें बंधक बना लिए। डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों के हाथ पैर बांधकर घर में रखी नगदी 6 लाख और सोने-चांदी के जेवरात लेकर मौके से भाग निकले।
डकैतों के जाते ही पीड़ित परिवार के लोगों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने फोन कर डकैती की सूचना पुलिस को दी। आज सुबह पुलिस की टीम और फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही नाकेबंदी कर डकैतों की तलाश कर रही है।
पुलिस को संदेह है कि डकैती की घटना में जान पहचान के लोग शामिल हो सकते है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना स्थल से लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को पुलिस खंगाल रही है। साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कर रही है।