Raipur News: रायपुर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में छापेमारी, 250 से अधिक ठिकानों पर दबिश, 100 आरोपी गिरफ्तार...

Raipur News: रायपुर रेंज पुलिस ने नशे के सौदागारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक साथ पांच जिलों में छापेमारी कर नशे का सामान और उसमें लिप्त सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-08-28 15:42 GMT

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेंज पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी छापेमारी की है। 5 जिलों में एक साथ छोपेमारी कर 250 से अधिक ठिकानों से 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान रायपुर रेंज पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा, हेरोइन, ट्रामाडोल कैप्सूल, नाइट्रो टेबलेट और नशीला इंजेक्शन जब्त किया है।

नीचे देखें कार्रवाई की पूरी जानकारी

• 5 जिलों में एकसाथ छापेमारी – 250से अधिक ठिकानों पर दबिश

• NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत 100 आरोपी गिरफ्तार

• वारंट तामिली – 31 आरोपी, जो नशे के प्रकरणों में फरार चल रहे थे

• प्रतिबंधात्मक कार्यवाही – 140व्यक्ति

• NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारी में 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट, 90 इंजेक्शन जप्त

• आबकारी एक्ट – 20 आरोपी, 70.4 लीटर देशी व महुआ शराब जब्त

• आर्म्स एक्ट – 10 आरोपी, धारदार हथियार बरामद

• अभियान में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल, 143 टीमें गठित, कार्रवाई तड़के सुबह 4 बजे से प्रारंभ

31 नशेड़ियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई

• रेंज पुलिस द्वारा लगातार NDPS के अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर कार्रवाई की जा रही है और पिछले एक माह में कई अंतरजिला एवं अंतर्राज्यीय नेटवर्क से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है

• आज के अभियान में ऐसे छोटे पैडलर्स, जो गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते थे, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई

जिलावार कार्रवाई

धमतरी पुलिस

• दबिश – 43 स्थान

• गिरफ्तार – 16 (NDPS 12, आबकारी 3, आर्म्स 1)

• वारंट तामिली – 4 (2 गिरफ्तारी, 2 स्थायी, सभी NDPS मामलों के फरार आरोपी)

• प्रतिबंधक कार्यवाही – 50 व्यक्ति

• 31 संदिग्धों की परेड व नशामुक्ति शपथ

रायपुर पुलिस

• दबिश – 70स्थान

• गिरफ्तार – 24 (NDPS 10, आबकारी 6, आर्म्स 8)

• वारंट तामिली – 4 (सभी NDPS मामलों के फरार आरोपी)

• प्रतिबंधक कार्यवाही – 35 से अधिक व्यक्ति

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस

• दबिश – 44 स्थान

• गिरफ्तार – 27 (NDPS 24, आबकारी 3)

• वारंट तामिली – 23 (9 स्थायी, 14 गिरफ्तारी, सभी नशे के प्रकरणों में फरार आरोपी)

• प्रतिबंधक कार्यवाही – 10 व्यक्ति

महासमुंद पुलिस

• दबिश – 61 स्थान

• गिरफ्तार – 22 (NDPS 17, आबकारी 5)

• प्रतिबंधक कार्यवाही – 18 व्यक्ति

गरियाबंद पुलिस

• दबिश – 55 स्थान

• गिरफ्तार – 11 (NDPS 7, आबकारी 3, आर्म्स 1)

संयुक्त प्रभाव (Overall Impact)

कुल दबिश – 203 स्थान

गिरफ्तारी (कुल 100 आरोपी)

• NDPS एक्ट : 70

• आबकारी एक्ट : 20

• आर्म्स एक्ट : 10

वारंट तामिली (कुल 31 आरोपी)

• गिरफ्तारी वारंट : 18

• स्थायी वारंट : 13

• सभी नशे के मामलों में फरार चल रहे आरोपी

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

• कुल 113 व्यक्ति पर कार्रवाई

जब्ती

• गांजा : 16.042 किलो

• हेरोइन : 13.06 ग्राम

• नशीली दवाइयाँ : 842 कैप्सूल, 100 टैबलेट, 90 इंजेक्शन

• शराब : 70.4 लीटर

• हथियार : 10 से अधिक चाकू

• अन्य : 5 मोबाइल, 1 स्कूटी

रायपुर रेंज पुलिस का संदेश

“ऑपरेशन निश्चय” नशे और अपराध के खिलाफ एक अभियान है ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 

• अपराधियों और तस्करों को ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही ।

• अंतरजिला व अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त करना ।

• भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन और समन्वित कार्रवाई लगातार की जाएगी|

Tags:    

Similar News