Raipur News: रायपुर में ड्रग्स लेते फिर वीडियो वायरल, चलती कार और गैंग साॅन्ग पर 100 के नोट से खींचते दिखा युवक...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स खींचते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

Update: 2025-09-30 08:07 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में लगातार ड्रग्स के मामले सामने आ रहे है। पिछले दिनों युवकों का ड्रग्स पार्टी करते वीडियो वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक कार के अंदर सौ के नोट से रोलिंग पेपर बनाकर ड्रग्स की लाइन खींचते दिख रहा है।

वायरल वीडियो को सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा है। कार के अंदर गैंग साॅन्ग चल रहा है और युवक 100 के नोट से रोलिंग पेपर बनाकर लाइन खींच रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। वीडियो में गाड़ी के अंदर कुछ गिफ्ट भी दिखाई दे रहा है।

फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि वीडियो को कब रिकाॅर्ड किया गया। पुलिस वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश कर रही है।

युवक की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पायेगा कि युवक कौन है और कहां से उसने ड्रग्स खरीदा है। साथ ही युवक कार में अकेला था या फिर उसके साथ और भी लोग थे। पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है।

ड्रग्स चाटती लड़की के बाद मार्केट में आया लड़कों का ड्रग्स पार्टी वाला वीडियो...

रायपुर। पिछले दिनों राजधानी रायपुर के गंज स्थित एक नामी होटल के कमरे का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक लड़की 500 के नोट पर ड्रग्स डालकर उसे चाट रही थी। हालांकि अबतक के पुलिस ड्रग्स लेने वाली लड़की का न तो पता लगा पाई और न ही उसे पकड़ पाई है और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की है। अब 2 और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के कर और फार्म हॉउस में बैठकर ड्र्ग्स पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में नशेड़ी युवक प्लेट और मोबाइल पर ड्र्ग्स डालकर उसे लेते हुये दिख रहे हैं। वीडियो में टेबल के उपर शराब, गिलास, चखना, सिगरेट और प्लेट रखा हुआ दिखाई दे रहा... पढ़ें पूरी खबर


Tags:    

Similar News