Raipur News: नवविवाहिता की मिली लाश, तीन महीने पहले हुई थी शादी, दहेज में बाइक नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप
Raipur News: रायपुर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के परिजनों ने दामाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नवविवाहिता महिला की लाश फंदे पर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। परिजनों ने दामाद पर दहेज प्रताड़ना और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाये है। घटना थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के कोटा काॅलोनी की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतिका सरस्वती निर्मलकर 30 वर्ष की शादी चार मई 2025 को कोटा निवासी देवानंद निर्मलकर से हुई थी। सरस्वती निर्मलकर ने बीते 23 अगस्त की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका का शव पंखे से बंधे फांसी के फंदे पर लटका मिला था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर, बेटी की मौत की खबर सुनकर मायके पक्ष वाले भी पहुंची। परिजनों ने दामाद पर शादी में मोटरसाइकिल नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव का आरोप लगाया था। मृतिका के परिजनों ने ससुर और देवर पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
थाना सरस्वती नगर क्षेत्र पुलिस ने मृतिका के परिजनों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की जानकारी सामने आई है। बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मायके पक्ष वालों ने पुलिस ने दामाद और उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।