राजधानी रायपुर में कारोबारी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट,बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर दिया वारदात को अंजाम ,जांच में जुटी पंडरी पुलिस

रायपुर में एक बिजनेसमैन से चाकू की नोक पर 15 लाख की लूट की खबर सामने आई है | घटना पंडरी के कांपा इलाके रेलवे फाटक के पास हुई, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है

Update: 2025-08-11 13:29 GMT

CG Crime: राजधानी रायपुर में एक बिजनेसमैन से बदमाशो ने चाकू की नोक पर 15 लाख की लूट लिए|  घटना पंडरी के कांपा इलाके रेलवे फाटक के पास की है| पीडित बोरवेल कारोबारी का नाम चिराग जैन बताया जा रहा है|आरोपियों ने सोमवार दोपहर 12 बजे सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया| मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी फिर उसके हाथ से 3 सोने की अंगूठियों को लूट लिया| पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का हैं | मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बाइक में सवार होकर आए थे और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए|  पहले आरोपियों ने  कारोबारी का 1 किलोमीटर तक पिछा कियाष फिर  जैसे ही बिजनेसमैन सुनसान जगह पर पहुंचा तो बदमाशों ने कार को रुकवाया और  जबरदस्ती कार के अंदर घुस गए | बदमाशों ने अपने चहरे को ढ़का हुआ था|जानकारी के मुताबिक बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए थे | वहीं घटना के बाद पीड़ित कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी| जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके में आरोपियों की तलाश शुरु कर दी|

पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के मुताबिक बदमाशों ने कार में रखे 15 लाख कैश को लूट कर फरार हो गए | कारोबारी के मुताबिक पैसा बिजनेस का था | वहीं थाना प्रभारी ने आगे कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पूछताछ कर रही हैं,साथ ही आस पास लगे CCTV कैमरों की जांच जारी है| जल्द से जल्द बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करेगी|

Tags:    

Similar News