Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने बदला पैटर्न...पैदल पेट्रोलिंग कर हिस्ट्रीशीटर रवि साहू सहित 4 को पकड़ा, शराब भी जब्त

Raipur Me Sharab Ke Sath 4 Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की ओर से अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिस्ट्रीशीटर रवि साहू सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Raipur Me Sharab Ke Sath 4 Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।

Update: 2025-12-29 11:39 GMT

Raipur Me Sharab Ke Sath 4 Giraftar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल से पहले पुलिस की ओर से अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिस्ट्रीशीटर रवि साहू सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Raipur Me Sharab Ke Sath 4 Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। 

अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनीट की 25 सदस्यीय टीम ने 28 दिसंबर की रात में कोतवाली, मौदहापारा और तेलीबांधा क्षेत्र के देवारडेरा और BSUP सहित कई बस्तियों में पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान टीम ने हिस्ट्रीशीटर रवि साहू सहित 4 आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

हिस्ट्रीशीटर रवि साहू गिरफ्तार 

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनीट की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में कालीबाड़ी स्थित गांधी नगर में पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान टीम ने अवैध शराब के साथ कोतवाली थाना से फरार और हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से 12 हजार 200 रूपए का 94 पैवा अंग्रेजी शराब जब्त किया। 



आरोपी विशाल यादव गिरफ्तार

वहीं एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनीट की टीम ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के देवारपारा में पैदल पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान आरोपी विशाल यादव को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 63 पौवा अंग्रेजी शराब और 8 हजार नगद बरामद किया गया।




आरोपी सूरज यादव गिरफ्तार 

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के देवारपारा में एक और आरोपी सूरज यादव को भी पकड़ गया, जिसके कब्जे से साढ़े 6 हजार रूपए का 65 पौवा देशी शराब बरामद किया गया। 



आरोपी फिरोज खान गिरफ्तार

इसके अलावा मौदहापारा थाना क्षेत्र के रजबंधा मैदान के पास एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनीट की टीम ने आरोपी फिरोज खान को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 8 हजार रूपए की 25 पौवा अंग्रेजी शराब और 24 बीयर बरामद किया गया।  




Tags:    

Similar News