Meerut News: पुलिसकर्मी ने अपने क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका शव, CCTV फूटेज में सामने आई करतूत, चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल निलंबित

Apne Thane Se Dusre Thane Me Feka Shav: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने अपने थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव को दूसरे थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर फेंक दिया (Apne Thane Se Dusre Thane Me Feka Shav)। इसका खुलासा होने के बाद चौकी इंचार्ज, एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।

Update: 2025-12-06 04:12 GMT

Meerut News

Apne Thane Se Dusre Thane Me Feka Shav: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने अपने थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव को दूसरे थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर फेंक दिया (Apne Thane Se Dusre Thane Me Feka Shav)। इसका खुलासा होने के बाद चौकी इंचार्ज, एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। 

चौकी इंचार्ज के कहने पर फेंका था शव

यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक का शव दुकान के बाहर पड़ा मिला, जिसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि दूसरे थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी और होम गार्ड ने चौकी इंचार्ज के कहने पर शव को यहां फेंका था। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो बड़ा हैरान कर देने वाली है। फिलहाल चौकी इंचार्ज, एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। 

सीसीटीवी ने खोल दिए पूरे राज  

जानकारी के मुताबिक, 5 दिसंबर को लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक दुकान के बाहर युवक की लाश मिली थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ। दरअसल, 4-5 दिसंबर की रात घटना स्थल पर दो पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दिए। इसके बाद वहां एक ई रिक्सा आती है और उसमें से शव निकालकर दुकान के बाहर रखकर चलते बनते हैं। 

जानिए आखिर क्यों किया ऐसा 

पुलिस ने इस मामले में जब आगे की जांच शुरु की तो पता चला कि नौचंदी थाना के एल ब्लॉक चौकी में तैनात सिपाही राजेश कुमार और होमगार्ड रोहतास ने शव को शास्त्री नगर से उठाकर लोहिया थाना क्षेत्र पर फेंका था। वहीं जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज जितेंद्र  कुमार के कहने पर उन्होंने ऐसा किया था, क्योंकि वो पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से बचना चाहते थे।

एसपी सिटी को सौंपी गई जांच की कमान

फिलहाल चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार और सिपाही राजेश कुमार को निलंबिकत कर दिया गया है। वहीं होमगार्ड रोहतास के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेट को पत्र लिखा गया है। वहीं मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी जांच में पुलिस की टीम जुटी हुई है। वहीं SSP विपिन नाडा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की कमान एसपी सिटी को सौंपी गई है।                   

Tags:    

Similar News