Mahasamund Murder News: शराब भट्टी में मारपीट कर हत्या करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Mahasamund Murder News: शराब भट्टी में मारपीट कर युवक की हत्या के मामले में हत्या के आधे घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मामले में एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
Mahasamund Murder News: महासमुंद । महासमुंद पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने शराब भट्टी में युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से चोट पहुंचा हत्या को अंजाम दिया था। आरोपियों को हत्याकांड को अंजाम देने के आधे घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पूरा मामला महासमुंद कोतवाली क्षेत्र का है।
19 जनवरी को प्रार्थी रोहित साहू पिता धनेश साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम शेर महासमुंद के द्वारा महासमुंद कोतवाली थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 जनवरी को अपने भाई जितेन्द्र साहू के साथ महासमुंद आया था काम होने के बाद शाम करीबन 05.30 बजे अपने गांव शेर जाते समय कुछ देर के लिए देशी शराब दुकान सितली नाला के पास महासमुंद के सामने रोड पर रूका था उसी समय मेरा भाई जितेन्द्र साहू देशी भट्टी के तरफ गया कुछ देर बाद देखा तो मेरे भाई जितेन्द्र साहू को तीन लोग मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे। मारपीट को देखकर प्रार्थी पास जा रहा था, मारपीट करने वाले कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू, दिलीप बघेल उर्फ भैरा, अरूण उर्फ छोटू कुम्हार तीनो ने मिलकर मारपीट किया और मारपीट के दौरान कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू अपने पास रखे चाकू जैसे वस्तु से मारने से बांए जांघ पर गंभीर चोट एवं चेहरे एवं शरीर के अन्य भाग में चोंट लगा है जिससे मेरा भाई वहीं पर गिर गया और मारने वाले वहां से भाग गये।
जिसके बाद पीड़ित अपने घायल भाई को 108 वाहन से जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गया जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के भाई ने थाना महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज करवाईं।
एसपी प्रभात कुमार के निर्देशन में थाना महासमुंद स्टाफ एवं सायबर सेल द्वारा घटना के तुरन्त बाद आरोपियो की पता तलाश शुरू की गई। मुखबिरों से पता कर आरोपियों के हर संभावित जगहों पर दबिश देकर घटना के 30 मिनट के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपीयों की पतासाजी कर घेराबंदी कर 02 आरोपीयों 01. अरूण उर्फ छोटू कुम्हार पिता गिरधारी केसरवानी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं0 25 स्वीपर कालोनी महासमुंद, 02. दिलीप बघेल उर्फ भैरा पिता चंद्रशेखर बघेल उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं0 25 स्वीपर कालोनी महासमुंद को गिरफ्तार किया गया ।
इसके अलावा एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्यवाही किया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
01. अरूण उर्फ छोटू कुम्हार पिता गिरधारी केसरवानी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं0 25 स्वीपर कालोनी महासमुंद,
02. दिलीप बघेल उर्फ भैरा पिता चंद्रशेखर बघेल उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं0 25 स्वीपर कालोनी महासमुंद,
03. विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई है।