Korba News: बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 घायल...
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग इसकी चपेट में आ गये। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 5 घायल है।

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी। जिले में आंधी-तूफान और बारिश के बीच बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। साथ ही पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है सभी ग्रामीण सामाजिक कार्यक्रम में इकट्ठा हुये थे। इसी दौरान बारिश और आंधी शुरू हुई तो कुछ ग्रामीण पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गये, तभी उनके उपर बिजली गिर गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई की है। बालकों थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा गांव से ग्रामीण सामाजिक कार्यक्रम में कोसगई मंदिर गये थे। आज दोपहर में कार्यक्रम चल रहा था कि तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए कुछ लोग पेड़ की छांव का सहारा लेने उसके नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली उनके उपर गिर गई। घटना में 7 लोग बिजली की चपेट में आ गये, जिनमें से दो की मौत हो गई। वहीं, 5 अन्य को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है। दो लोगों की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने मृतकोें के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक की पहचान 35 वर्षीय नंद लाल यादव और एक की शिनाख्त की जा रही है।