Kanker Crime News: रिश्तेदार ही निकले चोर! कंपनी ट्रीप पर गया था परिवार, फायदा उठाकर 10 लाख के जेवर कर दिए पार, पति-पत्नी गिरफ्तार
Chori Ke Arop Me Pati Patni Giraftar: कांकेर: छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस को घर में चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार (Chori Ke Arop Me Pati Patni Giraftar:) किया है, जिन्होंने अपने ही रिश्तेदार के घर से 10 लाख के जेवर पार कर दिए थे। उनके कब्जे से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं।
Kanker Crime News
Chori Ke Arop Me Pati Patni Giraftar: कांकेर: छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस को घर में चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार (Chori Ke Arop Me Pati Patni Giraftar:) किया है, जिन्होंने अपने ही रिश्तेदार के घर से 10 लाख के जेवर पार कर दिए थे। उनके कब्जे से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं।
चोरी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार
यह पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। यहां पति-पत्नी ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के गहने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने रिश्तेदारों की गैर मौजूदगी में न सिर्फ घर में दो दिन रूके बल्कि अलमारी से गहने भी पार कर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कंपनी ट्रीप पर गए परिवार का अलमारी हुआ खाली
दरअसल, चारामा के नाकापारा में रहने वाले नरेंद्र कुमार माहेश्वरी ने 10 नवंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 25 अप्रैल से 4 नवंबर तक विशाखापट्टनम कंपनी ट्रीप पर गए थे। 5 मई की रात जब वह लौटे तो देखा कि अलमारी में रखा 14 तोला सोना और 70 ग्राम चांदी गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पति-पत्नी के कब्जे से 10 लाख से ज्यादा के गहने बरामद
सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि नरेंद्र कुमार माहेश्वरी की भाभी की चचेरी बहन लीना भूतड़ा घर आई थी और दो दिन रूकी भी थी। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर लीना भूतड़ा और उसके पति मनोज भूतड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके गांव बिरेतरा स्थित घर से 107.770 मिलीग्राम सोने के आभूषण और गला हुआ सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 10,32,990 रुपए आंकी गई।