Kanker Crime News: मुझसे शादी कर लो वरना...शादी का प्रपोज़ल से इनकार करने पर बौखलाया सिरफिरा आशिक, कर दिया ये बड़ा कांड

Shadi Ka Proposal: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने प्रपोजल ठुकराने से नाराज होकर युवती पर धारदार हथियार ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-10-11 04:34 GMT

Shadi Ka Proposal:  कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने प्रपोजल ठुकराने से नाराज होकर युवती पर धारदार हथियार ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रपोजल ठुकराने पर नाराज हुआ आशिक  

यह घटना पखांजूर के बांदे थाना क्षेत्र की है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर धारदार हथियार ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि युवती ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था, जिसके बाद युवक ने उसके घर पहुंचकर उसपर धारदार हथियार ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  

युवती के घर पहुंचकर किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम सुकेन मिस्त्री है, जो कि पीड़ित युवती से एक तरफा प्यार करता था। आरोपी ने उसे प्रपोजल भेजा था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसी बात से नाराज आरोपी अपने एक दोस्त के साथ 8 अक्टूबर की रात 1 बजे के आसपास युवती के घर पहुंचा और जमकर हंगामा किया।

धमकी देते हुए किया हमला 

जानकारी के मुताबिक, युवती के माता-पिता  बरामदे में सोए थे और युवती अपने कमरे में सोई थी। वहीं युवती जब उठकर बाहर आई तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर तुम मेरे से शादी नहीं करोगी तो तुम्हें किसी और से शादी नहीं करने दुंगा। इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 

युवती से हाथ जोड़कर मांगी माफी

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहं उसका गंभीर हालत में इलाज जारी है। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। घटना के अगले दिन आरोपी अस्पताल पहुंचा और युवती से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।         

           

Tags:    

Similar News