Jashpur News: तंत्र-मंत्र के शक में फुआ की टांगी से काटकर हत्या, बचाने आये फूफा पर भी किया हमला...
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में फुआ पर टांगी से हमला करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के शक में टांगी से मारकर हत्या कर दी थी।
Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तंत्र-मंत्र के शक में फुआ की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी भतीजे ने फुआ और फूफा पर टांगी से हमला किया था। इस हमले में फूफा की जान बच गई, लेकिन फुआ की मौके पर ही मौत हो गई।
जानिए घटना
दरअसल, 21 अक्टूबर को ग्राम जामुन जोबला निवासी प्रार्थी पंकज पहाड़ी ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नी मृतिका सुखाड़ी पहाड़ी के साथ अपने ग्राम में ही पड़ोस के एक व्यक्ति के घर हंडिया पीने गए हुए थे। शाम करीब 5.30 बजे के लगभग पड़ोस से हंडिया पीकर वापस लौट रहे थे, उसकी पत्नी मृतिका सुखाड़ी पहाड़ी टॉयलेट जाने रुकी हुई थी।
इसी दौरान भतीजा आरोपी मुकेश पहाड़ी पीछा करते हुए हाथ में टांगी लेकर आया और उसकी पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी के गले में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, फिर प्रार्थी के ऊपर भी टांगी से वार किया, जिससे कि प्रार्थी के दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी। प्रार्थी डर कर वहां से भाग निकला। आरोपी भी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला। थोड़ी देर बाद पीड़ित अपनी पत्नी के पास आकर देखा तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी।
जाँच में पता चला कि प्रार्थी व आरोपी मुकेश पहाड़ी के परिवार के बीच खेती की जमीन को कमाने के नाम पर पूर्व में लड़ाई मारपीट हो चुकी थी।
चूंकि मामला हत्या का था व आरोपी नामजद था, अतः मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाना बगीचा में आरोपी मुकेश पहाड़ी उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) व 109 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी तथा घटना स्थल के निरीक्षण हेतु बगीचा पुलिस की टीम तत्काल ग्राम जामुन जोबला रवाना हुई। पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा किया गया। शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। शॉर्ट पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मृतिका के गले में, टांगी की वार से आए चोट से होना बताया गया।
आरोपी मुकेश पहाड़ी हत्या करने के बाद से फरार था। पुलिस के द्वारा उसकी पातासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को घटना की रात में पता चला कि आरोपी मुकेश पहाड़ी ग्राम जामुन जोबला में ही एक अन्य घर में छिपा हुआ है, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा, घेराबंदी कर आरोपी मुकेश पहाड़ी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मुकेश पहाड़ी के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसका अपने गांव के ही रिश्ते के फूफा पंकज पहाड़ी व फुआ मृतिका सुखाड़ी पहाड़ी के साथ काफी समय से खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के पांच माह पूर्व दोनों परिवार के बीच मारपीट भी हुई थी। अभी कुछ दिनों से आरोपी मुकेश पहाड़ी के बच्चों की तबीयत, खराब रह रही थी, उसे शक था कि उसकी फुआ मृतिका सुखाड़ी पहाड़ी के द्वारा तंत्र मंत्र कर दिया गया। इस बात से वह अत्यंत क्षुब्ध था।
21 अक्टूबर की शाम करीब 5.30 बजे जब उसके फूफा व फुआ गांव के ही एक घर से हड़िया पीकर आ रहे थे, तब आरोपी ने घर से टांगी लेकर दोनों का पीछा किया और रास्ते में दोनों पर टांगी से हमला कर दिया था।
पुलिस के द्वारा आरोपी मुकेश पहाड़ी की निशानदेही पर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी व हत्या के दौरान पहने कपड़े को भी जब्त कर लिया है।
पूछताछ पर आरोपी मुकेश पहाड़ी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जामुन जोबला के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामले की कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक फुलजेंस टोप्पो व नगर सैनिक बलि राम रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में एक व्यक्ति ने तंत्र मंत्र के शक पर, एक महिला की टांगी से मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज भेज दिया है, व हत्या में प्रयुक्त टांगी तथा हत्या के दौरान आरोपी के द्वारा पहने कपड़े को भी जप्त कर लिया है।