Jashpur Crime News: ट्रिपल मर्डर, मृतिका से था आरोपी का प्रेम संबंध, शराब के नशे में बोला-मैने दो बच्चों और महिला को मार दिया...
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में हुये ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी युवक का मृतिका के साथ प्रेम प्रसंग था। मृतिका अपने पति को छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।
Jashpur Crime News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मां और उसके दो बच्चों की हत्या मामले में एसएसपी शशि मोहन ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी का मृतिका महिला से प्रेम संबंध था। मृतिका के घर आरोपी का आना जाना था। मृतिका अपने पति को छोड़कर अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना तपकरा पुलिस थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, तपकरा पुलिस को 23 जून को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब के नशे में ग्रामीणों को बोल रहा है कि उसने तीन लोगों का मर्डर कर शव को नदी किनारे दफना दिया है। इस सूचना को जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह को गंभीरता से लिया और आरोपी द्वारा बताये गये घटना स्थान में जाकर शवों की तलाश की गई।
इस दौरान उतियाल नदी के किनारे रेत में दबे एक बालिका और एक बच्चा मिला। दोनों बच्चों की लाश मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को खोजने के लिए घंटो सर्चिंग चलाया, लेकिन मृत बच्चों की मां का पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच नदी से लगे साजबहार के जंगल में महिला की लाश नग्न हालत में मिली। मृतकों की पहचान 36 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालिका और 6 वर्षीय बालक के रूप में की गई।
एक साथ तीन-तीन शव मिलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मृतिका की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर नशा उतरने के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी प्रमोद गिद्धी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उसने ट्रिपल मर्डर की घटना को क्यों अंजाम दिया था और इसके पीछे का करण क्या था। फिलहाल जशपुर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।