Janjgir Champa News: दिनदहाड़े लूट का लाइव VIDEO...एटीएम में रुपये डालते वक्त लुटेरों ने बोला धावा, 57 हजार रुपये की लूट
PNB Bank Me Lut Ka Live Video: छत्तीसगढ़ के अकलतरा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रूपये डालते समय लुटेरों ने बैंक कर्मी पर बंदूक अड़ाकर 57 हजार रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दोपहर तकरीबन 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने बैंक कर्मियों ने एफआईआर दर्ज करा दी है।
PNB Bank Me Lut Ka Live Video: जांजगीर चांपा: अकलतरा। छत्तीसगढ़ के अकलतरा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रूपये डालते समय लुटेरों ने बैंक कर्मी पर बंदूक अड़ाकर 57 हजार रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दोपहर तकरीबन 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने बैंक कर्मियों ने एफआईआर दर्ज करा दी है। बैंक की दो महिला कर्मचारी गार्ड के साथ एटीएम में रूपये डालने गई थी।
एटीएम में रुपये डालते समय हुई लूट की घटना की जानकारी बैंक कर्मचारियो ने बैंक मैनेजर को दे दी है। बैंक मैनेजर के निर्देश पर महिला कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लुटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बैंक से दो महिला कर्मचारी सुरक्षा कर्मी के साथ रुपये लेकर एटीएम पहुंची। एटीएम का शटर बंद करने के बजाय शटर खुला रखकर ही महिला कर्मचारी एटीएम में कैश डालने लगी। जिस वक्त महिला कर्मी एटीएम में कैश डाल रही थी, सुरक्षा कर्मचारी एटीएम से दूर बैठा हुआ था। इसी बीच लुटेरे एटीएम में पहुंचे और बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग खड़े हुए।
घटना को छिपाते रहा बैेंक मैनेजर
एटीएम में कैश डालते वक्त हुई लूट की घटना को पहले बैंक मैनेजर छिपाते रहा। मामला जब तूल पकड़ने लगा और पुलिस की ओर से घटना के संबंध में जानकारी दी जाने लगी तब मैनेजर ने एटीएम में कैश डालते वक्त लूट की घटना को स्वीकार और जानकारी दी। बताया कि अकलतरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस घटना के बाद से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की पड़ताल कर रही है।