IIIT Raipur AI Cybercrime: CG IIIT की 36 छात्राओं की AI से बनाया अश्लील तस्वीर, संस्था में पढ़ने वाला सैय्यद रहीम अली गिरफ्तार...शिकायत सामने आने के बाद CM ने लिया था संज्ञान
IIIT Raipur AI Cybercrime: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं की फोटो को एआई की मदद से अश्लील तस्वीर बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी का नाम सैय्यद रहीम अदनान अली है। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा आगें की जांच कार्रवाई कर रही है।
IIIT Raipur AI Cybercrime: रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईआईआईटी रायपुर में पढ़ने वाली छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संस्थान में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र का नाम रहीम अदनान अली है। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं पर अपराध दर्ज किया है। बता दें कि छात्राओं की शिकायत सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद मामले में संज्ञान लिया था और जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिये थे।
जानिए क्या थी छात्राओं की शिकायत
दरअसल, नवा रायपुर स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की छात्राओं ने राखी थाना में अपराध दर्ज कराया था। छात्राओं ने शिकायत में बताया था कि संस्था के एक छात्र के द्वारा एआई का उपयोग कर लगभग 36 छात्राओं की तस्वीरों को मार्क कर अश्लील फोटों में बदला गया था। आरोपी ने इन फोटों को डिजिटल माध्यम से तैयार किया था। शिकायत सामने आने के बाद जमकर बवाल हुआ। थाना राखी में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 352 बी.एन.एस., 66(घ), 66(ड़) आई टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव तक भी यह शिकायत पहुंची।
सीएम विष्णुदेव ने मामले में रायपुर पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर जांच के निर्देश दिये थे। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल आरोपी सैय्यद रहीम अदनान अली से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने कहीं इस फोटो को सोशल मीडिया पर तो शेयर नहीं किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी सैय्यद रहीम अदनान अली को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
नाम आरोपी
सैय्यद रहीम अदनान अली पिता अजहर अली 21 वर्ष निवासी तिवारी चाल, जरहाभाठा जिला बिलासपुर। हाल पता - बालक छात्रावास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नवा रायपुर।