Goa Sex Racket: गोवा में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पकड़ा, ऑनलाइन होती थी डील

Goa Sex Racket: गोवा (Goa) में अंजुना पुलिस ने एनजीओ (NGO) ‘अर्ज’ की मदद से तटीय क्षेत्र (coastal area) में एक सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ (Busted) किया है.

Update: 2023-09-10 12:52 GMT

Goa Sex Racket: गोवा (Goa) में अंजुना पुलिस ने एनजीओ (NGO) ‘अर्ज’ की मदद से तटीय क्षेत्र (coastal area) में एक सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ (Busted) किया है. यहां पांच विदेशी लड़कियों को पुलिस (Police) ने मुक्त कराया है, जिन्हें वेश्यावृत्ति के लिए बेंगलुरु ले जाया जा रहा था. पुलिस फिलहाल पीड़ित लड़कियों से पूछताछ कर रही है.

गोवा में पुलिस ने इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक स्वयं सेवी संगठन की सूचना के बाद केन्या की लड़कियों को मुक्त कराया. पुलिस का कहना है कि लड़कियों को मसाज पार्लर और होटल में काम दिलाने के नाम पर केन्या से लाया गया था. यहां लाने के बाद उनके दस्तावेज ले लिए गए थे. पीड़ित लड़कियों से पूछताछ की जा रही है.

नॉर्थ गोवा एसपी निधिन वालसन ने बताया कि केन्या की रहने वाली दो महिलाएं गोवा में कुछ एजेंटों की मदद से वहां की लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए भारत लेकर आईं. लड़कियों को गोवा में मसाज पार्लर और होटल इंडस्ट्री में काम करने का लालच दिया गया था. यहां लाए जाने के बाद उनके पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए गए और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया.

पुलिस के अनुसार, एनजीओ Arz को जानकारी मिली थी कि कुछ केन्याई लड़कियों को गोवा लाया गया है और उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए कुछ लोग बेंगलुरु ले जा रहे हैं. इसके बाद एनजीओ ने लड़कियों की तलाश की और गोवा पुलिस को सूचना दी.

उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वालसन ने कहा कि एसडीपीओ जीवाबा दलवी अंजूना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशाल देसाई ने छापेमारी कर केन्याई लड़कियों को बचाया. अब उन्हें उनके देश भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं की जा रही हैं. पुलिस इस रैकेट के बारे में गहनता से छानबीन कर रही है.

एनजीओ ARJ की कार्यकर्ता ज्यूलियाना लोहार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि गोवा में वेश्यावृत्ति के लिए केन्याई लड़कियों को लाया गया है. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें मुक्त कराया गया. लड़कियों को मर्शी में महिला सुधारगृह में भेज दिया गया है

Full View

Tags:    

Similar News