Gariaband News: CG दुष्कर्म करने असफल आरोपी ने कैरोसिन डालकर जिंदा जलाया: छह दिनों तक मौत से किया संघर्ष, हार गई जिंदगी की बाजी....

Gariaband News: बहादुर युवती ने एक हवसी से डटकर मुकाबला किया। अपना सतित्व बचाने में सफल भी रही। दुष्कर्म में नाकामयाब होने पर आरोपी ने कैरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। छह दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद युवती ने दम तोड़ दिया। जिंदगी मौत के आगे हार गई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।

Update: 2025-01-20 13:39 GMT

Gariaband News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा इलाके में हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने दुष्कर्म में नाकामया होने पर युवती के उऊपर कैरोसिन डालकर जला दिया। गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष के बाद युवती ने दम तोड़ दिया। मौत के आगे जिंदगी लाचार हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके में भारी गुस्सा का माहौल बनने लगा है।

आरोपित चंपेश्वर ने पीड़िता के घर में बदनियती से घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती ने डटकर मुकाबला किया। दुष्कर्म करने में असफल होने पर आरोपी ने रसोई में रखे कैरोसिन के बोतल को उठाकर ले आया और युवती के शरीर पर कैरोसिन डालकर आग लगा दिया। इस घटना से युवती बुरी तरह जल गई। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गरियाबंद रेफर कर दिया था। स्थिति नियंत्रण में ना आने के कारण महासमुंद के एक निजी अस्पताल में युवती को भर्ती किया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। यहां भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो रायपुर रेफर किया गया। छह दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद सोमवार को दम तोड़ दिया।

पीड़िता का मृत्यु पूर्व बयान भी हुआ दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता का मृत्यु पूर्व बयान दर्ज किया गया है। बयान को बंद लिफाफे में कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

कैरोसिन डालकर युवती को जिंदा जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरे घटना को लेकर छुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News