Durg News: सड़क हादसे में महिला-युवक की मौत, अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराई, दो की गई जान...

Durg News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित बाइक ट्रक से जा टकराई। घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Update: 2025-08-16 08:16 GMT

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बीती रात हुये सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हीरालाल वर्मा, रूमाना परवीन के रूप में हुई है।

घटना भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास की है। बीते शुक्रवार की रात हीरालाल वर्मा और रूमाना परवीन बाइक में सवार होकर दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे। नेहरू नगर चौक पर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक के परखच्चे उड़ गये थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।

मृतकों की पहचान

हीरालाल वर्मा 39 वर्ष सेक्टर-6 ई मार्केट स्ट्रीट निवासी था और शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था। इलेक्ट्रॉनिक सामान की रिपेयर करने का काम करता था।

मृतिका रूमाना परवीन 35 वर्ष निवासी सेक्टर-6 डील मार्केट निवासी तीन बच्चों की मां थी और ट्यूशन टीचर थी।

इस घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।


Tags:    

Similar News