Durg News: देह व्यापार का खुलासा, ग्राहक और महिला पकड़ी गई, मकान के अंदर से आपत्तिजनक सामान बरामद...

Durg News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मकान के अंदर से दो ग्राहक और मकान मालकिन को पकड़ा है।

Update: 2025-05-23 12:16 GMT

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मकान मालकिन और दो ग्राहक को पकड़ा है। मकान मालकिन के द्वारा ही लड़कियों को बुलवाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से नगदी, मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

दरअसल, मोहन नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन नगर स्थित मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। मकान मालिन के द्वारा बाहर से युवतियों को बुलवाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा है। शिकायत को एसएसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिये।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्वाइंटर नियुक्त किया। प्वाइंटर मौके पर पहुंचा और मकान मालकिन से सौदा किया। मकान मालकिन ने युवती बाहर से उपलब्ध कराने की बात कही। देह व्यापार का सौदा होने पर प्वाइंटर ने बाहर खड़ी पुलिस को इशारा कर मकान के अंदर बुलाया।

पुलिस को मकान के अंदर देख मकान मालकिन भागने की कोशिश कर रही थी, जिसे महिला पुलिस द्वारा पकड़ा गया। मकान की तलाशी लेने पर दो ग्राहक और 12 हजार नगदी, मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली। मकान मालकिन शशि उपाध्याय से पूछताछ करने पर देहव्यापार कराने की बात कबूल की। 

आरोपिया का कृत्य अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, निरीक्षक केशवराम कोशले, थाना प्रभारी मोहन नगर, म.प्र.आर. भेनू ठाकुर, म.आर. सपना सिंह राजपूत, देवकी साहू, आर. कमलेश यादव, उप निरीक्षक अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।

गिरफ्तार आरोपी 

1- शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष, जयंती नगर मोहन नगर

2- जसप्रीत सिंह उम्र 33 वर्ष, संतराबाड़ी दुर्ग

3- लखन सिंह 32 वर्ष, जयंती नगर, मोहन नगर

Tags:    

Similar News