Durg Crime News: आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूटपाट: पुलिस ने 6 आरोपी को किया गिरफ्तार, गहनों से भरा बैग लूटकर हुए थे फरार
Aankhon Mein Mirch Dalkar Lootpaat: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को लूट के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवक की आंखों में मिर्ची झोंककर गहनों से भरा बैग लूटकर (Aankhon Mein Mirch Dalkar Lootpaat) भागने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटपाट के गहने, बाइक और चाकू बरामद किया गया है।
Durg Crime News
Aankhon Mein Mirch Dalkar Lootpaat: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को लूट के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवक की आंखों में मिर्ची झोंककर गहनों से भरा बैग लूटकर (Aankhon Mein Mirch Dalkar Lootpaat) भागने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटपाट के गहने, बाइक और चाकू बरामद किया गया है।
आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूटपाट
यह पूरा मामला बोरी थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने लूटपाट के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक युवक के साथ लूटपाट की थी। आरोपी उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 96 हजार रुपए के गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने 9 महीने की खोजबीन के बाद 6 आरोपियों को धर दबोचा है।
तीन आरोपियों ने की थी लूटपाट
दरअसल, पीड़ित महेंद्र सोनी ने 22 फरवरी 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह टेकापारा बोरी में रहता है। 22 फरवरी को जब वह अपने भतीजे के साथ रूहा गांव में फेरी लगाकर लौट रहा था, तभी टेकापार- खिलौरा गांव के कच्चे रास्ते पर तीन आरोपी आए और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 96 हजार रुपए के सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो उन्हें पता चला कि परपोड़ी क्षेत्र में लूट का सामान बेचा गया है, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कपिल साहू और आकास श्रवण को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि नागपुर के रहने वाले गणेश धनकर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
लूट का सामान खरीदने- छिपाने वाले भी गिरफ्तार
तीनों ने आधा से ज्यादा सामान आपस में बांटकर बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने नागपुर के सोना व्यापारी को भी हिरासत में ले लिया, जिसने लूट का सामान खरीदा था। इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य आरोपी रोहित यादव और रामजी लोधी को भी पकड़ लिया, जिन्होंने लूट के सामान को छिपाने और खरीद-फरोक्त में उनका साथ दिया था।