Durg Crime: चाकू लेकर गवाह को धमकाने पहुंचे आरोपी का मर्डर, पिता-पुत्र ने उसी के चाकू से कई वार कर उतारा मौत के घाट
Durg Crime: छत्तीसगढ़ के भिलाई से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चाकू लेकर मारने पहुंचे आरोपी की पिता-पुत्र ने हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
crime
Durg Crime: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पिता पुत्र ने हत्या के आरोपी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक चाकू लेकर गवह को धमकाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान गवह के पति और बेटे के साथ उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पिता-पुत्र ने आरोपी के चाकू से आरोपी की ही हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए घटनाक्रम
घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम सोनू बाबू रेड्डी निवासी श्याम नगर था। पांच साल पहले आरोपी सोनू ने मोहल्ले में एक युवक का मर्डर किया था। हत्या के मामले में पिछले पांच साल से जेल में बंद था, पिछले दिनों जमानत पर छुटकर आया था। मोहल्ले में ही सुधाकर मोहरे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। सुधाकर की पत्नी ने ही आरोपी सोनू बाबू के खिलाफ हत्या की गवाही दी थी। गवाही को लेकर सुधाकर मोहरे की पत्नी से आरोपी सोनू दुश्मनी रखता था।
बीते गुरूवार 21 अगस्त की रात शराब के नशे सोनू चाकू लेकर सुधाकर मोहरे की पत्नी को मारने के लिए उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान उसका सामना सुधाकर मोहरे और उसके बेटे धन्ना मोहरे से हुआ। पिता-पुत्र को देख सोनू आग बबूला हो गया और चाकू से मारने की कोशिश करने लगा। बीच बचाव में सोनू के हाथ का चाकू जमीन पर गिर गया, जिसके बाद पिता-पुत्र ने चाकू को उठाकर सोनू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस वारदात में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। मोहल्ले में पुलिस की टीम को भी तैनात किया गया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।