Dhamtari Crime News: फर्जी सिम बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: साइबर अपराधों के लिए कर रहे थे सिम का इस्तेमाल, जानिए पुलिस ने कैसे किया पर्दाफाश

Farji Sim Bechne Wale Giftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने 140 फर्जी सिम कार्ड के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले दो एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में चार आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Update: 2025-10-16 10:55 GMT

Dhamtari Crime News

Farji Sim Bechne Wale Giftar: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने 140 फर्जी सिम कार्ड के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड जारी करने  वाले दो एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में चार आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

 140 फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले एजेंट गिरफ्तार

धमतरी पुलिस ने अर्जुनी थाना क्षेत्र में 139 फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही मगरलोड थाना क्षेत्र में 1 फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले सिटी कोतवाली और सिहावा पुलिस भी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

डेटा का गलत इस्तेमाल कर एक्टिव किया फर्जी सिम

धमतरी पुलिस ने प्वाइंट ऑफ सेल (POS) की ओर से फर्जी सिम जारी करने की जांच शुरु की गई थी, जांच में सामने आया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्वाइंट ऑफ सेल (POS) एजेंट नुरेंद्र पुरी की ओर से 139 फर्जी सिम कार्ड जारी किए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ग्राहकों के आधार कार्ड , फोटो और बायोमेट्रिक डेटा का गलत इस्तेमाल करके बिना सत्यापन के सिम कार्ड एक्टिव किए थे। जिसका इस्तेमाल उसने  फर्जी कॉल, ओटीपी चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए किए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए हैं।

मोबाइल और सिम कार्ड जब्त

इसी कड़ी में पुलिस ने मगरलोड थाना क्षेत्र में शिकायत पर एक और प्वाइंट ऑफ सेल (POS) एजेंट नंदकुमार निषाद को गिरफ्तार किया गया है। दुर्जन राम सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 2022 में उसने जीवो का सिम खरीदा था, पर आरोपी ने उसकी जानकारी के बिना उसके आधार कार्ड और फेस ID के सहारे किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर  मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए हैं।    

पुलिस ने जारी की चेतावनी

धमतरी पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 'फर्जी सिम बेचने वाले व म्यूल अकाउंट धारक सावधान रहें। आप सीधे साइबर अपराध में सहभागी बन रहे हैं। अब तक 6 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, और ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी है। जो भी व्यक्ति अपने बैंक खाते या सिम का दुरुपयोग करवाएगा, उस पर समान कानूनी कार्यवाही की जाएगी।'      


  

Tags:    

Similar News