Dalit youth brutally murdered: दलित युवक की बेरहमी से हत्या, बीच-बचाव करने आए परिजन घायल, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
Dalit youth brutally murdered: कानपुर के शिवाली में एक दलित युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वही वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। शिवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी देवकीनंदन (55) गांव के इन इंटर कॉलेज में चौकीदार था। स्कूल प्रबंधन से कुछ विवाद के चलते नोकरी से हटाकर उसकी जगह गोविंद को काम में रख लिया था। जिससे दोनो में विवाद होता रहता था। एक दिन विवाद इतना बाद गया कि देवकीनंदन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई और परिवार को भी घायल कर दिया।
dalit youth brutally murdered:
कानपुर । कानपुर के देहात में एक दलित युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वही वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है।
मामला कानपुर के शिवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुर का है। देवकीनंदन (55) गांव के इन इंटर कॉलेज में चौकीदार के रूप में काम करता था। स्कूल प्रबंधन से कुछ विवाद के चलते नोकरी से हटाकर उसकी जगह गोविंद को काम में रख लिया था।
नौकरी से निकाल देने के बाद देवकीनंदन स्कूल परिसर के बाहर ही झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगा था। नौकरी से हटाए जाने के बाद और गोविंद को उसकी जगह पर रखने से आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। एक दिन विवाद इतना बाद गया कि देवकीनंदन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर और परिवार को भी घायल कर दिया।
* क्या है मामला
देवकीनंदन की पत्नी ममता ने बताया कि गोविंद हमेशा ही नशे में विवाद करता था। जिसकी थाने में शिकायत भी की थी। शिकायत के बाद उस समय वो फरार हो गया था। लेकिन सोमवार को गोविंद अपनी पत्नी और 4 - 5 अन्य लोगो के साथ कुल्हाड़ी, चाकू सहित अन्य धारदार हथियार लेकर घर आया। घर में घुसते ही सभी को मरने लगे। देवकीनंदन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना तेज था जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वही देवकीनंदन की पत्नी ममता और उसकी बेटी गौतमी को गंभीर चोट आई है।
* इलाज के दौरान हुई मौत
ममता के अनुसार इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आननफानन देवकीनंदन को सीएचसी शिवाली लेकर गए। लेकिन गंभीर रूप से घायल देखकर कानपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान देवकीनंदन की मृत्यु हो गई।
* स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप
देनकीनंदन के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।