Chhattisgarh News: गाय से कथित दुष्‍कर्म के आरोपी की मौत: कांग्रेस ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, बनाई 6 सदस्‍यीय जांच समिति,

Chhattisgarh News:

Update: 2024-07-16 13:19 GMT

Chhattisgarh News: डोंगरगढ़। बेलगांव में एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में पुलिस पर प्राड़ना का आरोप लगा है। युवक को कुछ दिनों पहले गाय से दुष्‍कर्म करने के आरोप में पकड़ा गया था। तब वह घायल था। ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे मामला गंभीर हो गया है। इस मामले में कांग्रेस पुलिस के साथ ही हिंदुवादी संगठनों को भी कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रही है। इस बीच पार्टी ने विधायक इंद्रशाह मंडावी के नेतृत्‍व में 6 सदस्‍यीय जांच समिति बनाई है।

घटना 1 जुलाई की रात की है। मृतक टंकेश्वर कवर रात करीब 11 बजे गांव के शीतला मंदिर के प्रांगण में खड़ा था, वहां गाय और बझड़ों का झुंड भी था। तभी वहां कुछ लोग पहुंचे और उन्‍हें लगा कि टंकेश्वर कवर गाय के साथ गलत हरकत कर रहा है। लड़के गाली-गलौच करते हुए टंकेश्वर कवर को मारने के लिए दौड़ तो वह बचने के लिए वहां से भागा, लेकिन रास्‍ते में एक टीन की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से जख्‍मी हो गया।

दूसरे दिन इस घटना को लेकर ग्रामसभा की बैठक हुई। इसमें पंचों ने शीतला मंदिर में पूजा-पाठ करने का फैसला सुनाकर मामला खत्‍म कर दिया, लेकिन कुछ लोगों ने फोन करके इसकी जानकारी हिंदुवादी संगठनों को दे दी। आरोप है कि हिंदुवादी संगठनों के दबाव में डोंरगढ़ थाना पुलिस टंकेश्वर कवर को अपने साथ ले गई। वह गंभीर रुप से घायल था फिर भी दिनभर उसे थाने में बिठाकर रखा गया। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल का आरोप है कि पुलिस के पास टंकेश्वर कवर के खिलाफ कोई पुख्‍ता सबूत नहीं था फिर भी उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। उसका काफी खून बह गया था, बावजूद इसके पुलिस उसे ईलाज के लिए नहीं ले गई।

कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है। इंद्रशाह मंडावी को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। विधायक कुंवर सिंह निषाद, जनकराम ध्रुव, हर्षिता बघेल, आदिवासी कांग्रेस के केआर शाह और राजनांदगांव जिलाध्‍यक्ष भागवत साहू को सदस्‍य बनाया गया




 


Tags:    

Similar News